बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर: रेलवे में 7 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 03:03 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मैटेरियल सुप्रीटेंडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के 7951 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जो आज रात 29 अगस्त 2024 को 11:59 बजे समाप्त हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास आज आखिरी मौका है। आवेदन RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर किया जा सकता है।

वैकेंसी डिटेल्स:

  • रेलवे द्वारा कुल 7951 पदों के लिए भर्तियां की जा रही हैं।
  • इनमें 17 पद केमिकल सुपरवाइजर/ रिसर्च एंड मेटालर्जिकल सुपरवाइज़र/ रिसर्च के हैं, जो सिर्फ RRB गोरखपुर के लिए हैं।
  • बाकी 7934 पदों में विभिन्न RRB के जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुप्रीटेंडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के पद शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा:

  • सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है, जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • आयु सीमा 18 से 33 वर्ष है, जो 1 जनवरी 2025 को पूरी होनी चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट का लाभ मिलेगा।

आवेदन शुल्क:

  • आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
  • SC, ST, महिला, ट्रांसजेंडर, माइनॉरिटी, एक्स-सर्विसमैन और EBC श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹250 शुल्क देना होगा।
  • अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को ₹500 शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया:

  • चयन प्रक्रिया में दो चरणों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी।
  • दोनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें और नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News