पंजाब सरकार की शिक्षा क्रांति: 6.78 लाख स्टूडेंट्स को पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप का फायदा मिला

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 06:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति के तहत राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत तेजी से काम कर रही है। इन कोशिशों की वजह से अनुसूचित जाति के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए चलाई जा रही पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप का फायदा उठाने वालों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। मान सरकार राज्य के काबिल स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन देने के लिए कमिटेड है। पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत फायदा उठाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सरकारी डेटा के मुताबिक, 2021 के आखिर में जहां 76,842 बच्चे इस स्कीम का फायदा उठा रहे थे, वहीं 2024-25 के डेटा के मुताबिक, 2,37,456 बच्चे पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप का फायदा उठा रहे हैं। यह संख्या करीब 35% बढ़ी है। मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की लीडरशिप वाली सरकार के तीन साल से ज़्यादा समय में कुल 6 लाख 78 हज़ार स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी गई है। यह संख्या पिछले पांच सालों में फायदा पाने वाले लगभग 3 लाख 71 हज़ार स्टूडेंट्स से 3 लाख ज़्यादा है। पंजाब सरकार ने साल 2025-26 के दौरान इस स्कीम के तहत 2 लाख 70 हज़ार स्टूडेंट्स को फायदा पहुंचाने का टारगेट रखा है।

स्कीम का विस्तार

सरकार इस स्कीम को हर एलिजिबल स्टूडेंट तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा कैंपेन चला रही है, जिसके तहत इंस्टीट्यूशन्स में सेमिनार ऑर्गनाइज़ किए जा रहे हैं और +2 स्टूडेंट्स को जागरूक किया जा रहा है। स्टूडेंट्स को अच्छी क्वालिटी की एजुकेशन देने के लिए, इस साल से 11 टॉप कॉलेज और इंस्टीट्यूशन्स को भी इस स्कीम के तहत लाया गया है। इन इंस्टीट्यूशन्स में मेरिट के आधार पर एडमिशन पाने वाले बच्चे भी अब स्कॉलरशिप का फायदा उठा सकेंगे।

11 नए जुड़े बड़े इंस्टीट्यूट

  1. AIIMS बठिंडा
  2. IT रोपड़
  3. NIT जालंधर
  4. IIM अमृतसर
  5. NIPER मोहाली
  6. NIFT मोहाली
  7. ISI चंडीगढ़
  8. थापर कॉलेज पटियाला
  9. राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी पटियाला
  10. IISER मोहाली
  11. IHM गुरदासपुर

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News