त्योहारी सीजन में फ्लाइट टिकट की बुकिंग में रिकॉर्ड इजाफा? जानें भारतीयों की पसंदीदा जगह
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 03:22 AM (IST)

नेशनल डेस्कः त्योहारी सीजन में यात्राओं का रुझान हर साल बढ़ता ही जा रहा है। साल 2025 में भी भारतीय यात्रियों ने अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए ट्रिप प्लानिंग में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है। पिछले साल की तुलना में इस बार फ्लाइट टिकट बुकिंग में करीब 18 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। भारतीयों की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा की प्राथमिकताएं कुछ खास स्थलों की ओर झुकी हुई हैं।
विदेश यात्रा में भारतीयों की पहली पसंद: दुबई, सिंगापुर और थाईलैंड
विदेशी यात्रा की बात करें तो दुबई, सिंगापुर और थाईलैंड भारतीय ट्रैवलर्स की टॉप डेस्टिनेशन बनी हुई हैं। खासतौर पर दुबई में सनडाउनर डेजर्ट सफारी और सिंगापुर में इवनिंग बे क्रूज जैसी लग्जरी लेकिन किफायती सेवाएं ट्रैवलर्स को आकर्षित कर रही हैं। भारत से करीब 70 प्रतिशत इंटरनेशनल फ्लाइट्स एशिया प्रशांत क्षेत्र की ओर बुक हुई हैं, जो पिछले साल की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है।
घरेलू पर्यटन में राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और गोवा की बढ़ती लोकप्रियता
अपने देश के भीतर राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और गोवा जैसे राज्य त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा यात्रियों को आकर्षित कर रहे हैं। इसके अलावा गंडीकोटा, पंचमढ़ी, हंपी, बिन्सर और मेघालय के जीरो बेल्ट जैसे कम चर्चित लेकिन शांति और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थान भी तेजी से ट्रैवलर्स की पसंद बन रहे हैं।
नए ट्रैवल हब्स का उदय: सूरत, कोयंबटूर, इंदौर और अन्य
देश के मेट्रो शहरों के अलावा सूरत, कोयंबटूर, इंदौर, नागपुर, वडोदरा और विजाग जैसे शहर भी ट्रैवलर्स के लिए नए गंतव्य के रूप में उभर रहे हैं। ये शहर अब त्योहारी यात्राओं में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं और ट्रैवलिंग के नक्शे पर अपनी जगह बना रहे हैं।
स्मार्ट लग्जरी की बढ़ती डिमांड
इस त्योहारी सीजन में ट्रैवलर्स ‘स्मार्ट लग्जरी’ को तरजीह दे रहे हैं। यानी कम बजट में प्रीमियम अनुभव लेना चाहते हैं। वे ब्रांडेड होटल्स और एक्सक्लूसिव गतिविधियों पर ज्यादा खर्च करना पसंद कर रहे हैं, जो यात्रा को यादगार बनाते हैं। यह ट्रेंड दिखाता है कि भारतीय यात्री अब केवल सस्ते विकल्पों की बजाय अनुभव और सुविधा को भी महत्व दे रहे हैं।
यात्रियों का खर्चा: अंतरराष्ट्रीय और घरेलू
एक औसत भारतीय यात्री इस त्योहारी सीजन में अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगभग 95,000 रुपये खर्च कर रहा है, जबकि घरेलू यात्रा पर यह खर्च लगभग 45,000 रुपये तक पहुंच रहा है। यह आंकड़ा यात्रियों की बढ़ती खरीद क्षमता और बेहतर अनुभव की चाह को दर्शाता है।