जम्मू कश्मीर में प्रतिबंध जानी नुकसान को बचाने के लिए है : मुख्य सचिव

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 02:15 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से तनाव और प्रतिबंध को लेकर जहां विपक्ष बवाल कर रहा है वहीं सरकार ने इस पर अपना पक्ष रखा है। प्लानिंग कमिशन के प्रिंसिपल सचिव रोहित कंसल ने कहा कि ऐसा करना आवश्यक है क्योंकि इन्सानी जिन्दगी को बचना अहम है।


उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 और उसके बाद 2016 में प्रतिबंध सीमित थे जिससे विवाद और हिंसा देखने को मिली। 2016 में बुरहान वानी की मौत के बाद जब हिंसा भडक़ी थी तो पहले ही सप्ताह में 37 मौतें देखने को मिलीं थीं। कंसल ने कहा कि इस बार पिछले एक सप्ताह से कोई नुकसान नहीं हुआ। प्रतिबंध लगाना इन्सानी जिन्दगी को बचाना है। जम्मू में हालात सामान्य हो चुके हैं जबकि कश्मीर में अभी भी प्रतिबंध हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News