सावधान! लोन लेगा कोई, लेकिन चुकाना पड़ सकता है आपको... गारंटर बनने से पहले पढ़ें ये जरूरी बात
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 01:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कई बार हमारे किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार को लोन की ज़रूरत पड़ती है और हम बिना सोचे-समझे उनके लिए गारंटर बन जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपके लिए बड़ा जोखिम साबित हो सकता है? आइए समझते हैं गारंटर बनने से जुड़े फायदे और नुकसान।
गारंटर बनने का मतलब क्या है?
गारंटर बनने का सीधा मतलब है कि आप उस लोन को चुकाने की ज़िम्मेदारी ले रहे हैं। यानी अगर लोन लेने वाला समय पर किस्तें नहीं चुकाता है, तो बैंक सबसे पहले आपसे भुगतान की मांग करेगा। अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो बैंक आपको गारंटर मानते हुए आसानी से लोन पास कर देता है। लेकिन अगर लोन की किस्तें समय पर नहीं चुकाई गईं तो परेशानी आपके गले भी पड़ सकती है।
गड़बड़ा सकता है आपका क्रेडिट स्कोर
लोन लेने वाले की जिम्मेदारी होती है कि वह समय पर EMI जमा करे। लेकिन अगर वह डिफॉल्ट कर देता है, तो सबसे पहले नोटिस गारंटर को भेजा जाता है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score) भी खराब हो सकता है। क्रेडिट स्कोर गड़बड़ाने पर आपको भविष्य में लोन लेने में दिक्कत होगी या फिर ज़्यादा ब्याज दर पर लोन मिलेगा।
बैंक आपको मानेगा जिम्मेदार
गारंटर बनने का मतलब है कि बैंक उस लोन को भी आपकी कुल क्रेडिट लिमिट में जोड़ देगा।
- अगर लोन लेने वाला व्यक्ति दिवालिया हो जाता है, तो उसे लोन चुकाने से राहत मिल सकती है।
- लेकिन गारंटर को पूरी राशि ब्याज सहित चुकानी होगी।
- गारंटर बनने से आसानी से पीछे नहीं हटा जा सकता, जब तक लोन पूरा न चुक जाए या बैंक आपको लिखित में राहत न दे।
क्या हैं फायदे?
गारंटर बनने से कुछ फायदे भी हो सकते हैं।
- आप किसी करीबी की मदद कर सकते हैं।
- अगर लोन लेने वाला समय पर भुगतान करता है, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर और बेहतर हो सकता है।
लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप पूरी तरह भरोसेमंद और जिम्मेदार व्यक्ति के लिए ही गारंटर बनें।
क्या करें गारंटर बनने से पहले?
- जिस व्यक्ति के लिए गारंटर बन रहे हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी रखें।
- उसकी लोन चुकाने की क्षमता को परखें।
- समय-समय पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहें।
- किसी एक्सपर्ट या बैंक सलाहकार की सलाह जरूर लें।