PM मोदी मुखवा में मां गंगा की करेंगे पूजा-अर्चना...उपराष्ट्रपति धनखड़ रहेंगे महाराष्ट्र के दौरे पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 05:35 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को उत्तराखंड का दौरा करेंगे और मुखबा में मां गंगा की शीतकालीन पीठ पर पूजा-अर्चना करेंगे। मोदी इस अवसर पर सुबह एक ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे और हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

उधर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दिन के महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे। उप राष्ट्रपति धनखड़ महाराष्ट्र में मुरली देवड़ा मेमोरियल डायलॉग के उद्घाटन संस्करण में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

PM मोदी ने कहा- भारत जल्द बनेगा 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने सभी हितधारकों से रोजगार सृजन के लिए कौशल विकास और नवोन्मेषण में निवेश करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ऐसा करना जरूरी है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत आज जाएंगे सुपौल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत 5 दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, साथ में अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे। वह मुजफ्फरपुर में रात्रि विश्राम करेंगे और आज गुरुवार सुबह सुपौल के लिए रवाना होंगे। सुपौल के बीरपुर में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। वह 9 मार्च तक मुजफ्फरपुर में रहेंगे। 

कोर्ट में पेशी से गैरहाजिर रहे राहुल गांधी, 200 रुपए का लगा जुर्माना
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर लखनऊ की ACJM कोर्ट ने 200 रुपए का जुर्माना लगाया और उन्हें 14 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। यह मामला राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र में वीर सावरकर पर दिए गए विवादित बयान को लेकर है। 

औरंगजेब की तारीफ कर बुरे फंसे SP विधायक अबू आजमी, महाराष्ट्र विधानसभा से हुए सस्पेंड
समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आसिम आजमी को मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा में टिप्पणी करने के कारण बुधवार को मौजूदा बजट सत्र के अंत तक महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। राज्य विधानमंडल का बजट सत्र 26 मार्च को समाप्त होगा। 

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोप-वे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर 
सरकार ने उत्तराखंड में दो महत्वपूर्ण रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें से एक परियोजना सोनप्रयाग से केदारनाथ (12.9 किमी) तक और दूसरी गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब (12.4 किमी) तक है। इन दोनों परियोजनाओं की कुल लागत 6,811 करोड़ रुपए होगी। इन रोपवे परियोजनाओं का निर्माण 4 से 6 साल के भीतर पूरा किया जाएगा। यह घोषणा सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) के निर्णय के बाद की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News