नई दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल बैठक...सरकार ने लागू किया लोक परीक्षा कानून, पेपर लीक पर लगेगी लगाम, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 04:14 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक 22 जून, शनिवार को होने वाली है। 7 अक्टूबर 2023 में हुई पिछली बैठक के बाद परिषद की यह पहली बैठक है। इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे। 
PunjabKesari
उधर, नीट और यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक के बाद मचे हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने लोक परीक्षा कानून 2024 को लागू कर दिया है। इस कानून के लागू होने के बाद परीक्षाओं में कदाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के नियम बनाए गए हैं।

PM मोदी से आज मुलाकात करेंगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो दिनों की राजकीय यात्रा पर भारत पहुंची चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना को भारत आने का निमंत्रण दिया। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत के राजकीय दौरे पर आने वाली पहली विदेशी मेहमान हैं। आज शेख हसीना पीएम मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। इस दौरान दोनों देशों के बीच कुछ अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते है।

ओडिशा सरकार ने बालासोर शहर से आंशिक रूप से कर्फ्यू हटाया 
ओडिशा के बालासोर शहर में सरकार ने शुक्रवार को स्थिति में सुधार के बाद कर्फ्यू आंशिक रूप से हटा लिया। बालासोर जिला प्रशासन ने औद्योगिक पुलिस थाना क्षेत्र से कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया है, जबकि सहदेवकुंटा और टाउन पुलिस थाना क्षेत्रों में 22 जून की मध्यरात्रि तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

पेट्रोल एक रुपए-डीजल 36 पैसे महंगा, विपक्ष ने की भाजपा सरकार की आलोचना
गोवा सरकार ने शनिवार से पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ाने की घोषणा की है। राज्य सरकार में अवर सचिव (वित्त) प्रणब जी भट्ट ने शुक्रवार को इस वृद्धि की अधिसूचना जारी की। उन्होंने बताया कि शनिवार से पेट्रोल एक रुपये और डीजल 36 पैसे महंगा हो जाएगा। 

दिल्ली, नोएडा समेत इन शहरों में बढ़े CNG के दाम, जानिए अब क्या होगी कीमत 
आम आदमी को 22 जून से महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है। दिल्ली और आस पास के शहरों में सीएनजी की कीमतों में इजाफा हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी 1 रुपए किलो महंगी हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दामों में इजाफा किया है। ये कीमतें 22 जून की सुबह से लागू हो जाएंगी। लेकिन कैथल, करनाल और गुरुग्राम में सीएनजी के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं। इसी साल मार्च में सीएनजी की कीमतें 2.50 रुपये घटाई गई थीं।

NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने से फिर किया इनकार; NTA से मांगा जवाब 
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) 2024 में काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने से फिर इनकार कर दिया और परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA ) को नोटिस जारी किया। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की अवकाश पीठ ने नई याचिकाओं को लंबित याचिकाओं के साथ अटैच कर दिया है और उन पर सुनवाई के लिए आठ जुलाई की तारीख तय की है।

नकली ब्रांड पहनकर अमरीका जाना हुआ मुश्किल, एयरपोर्ट पर ही जब्त कर लिए जाते हैं कपड़े और जूते
अगर आप किसी ब्रांड के डुप्लिकेट कपड़े या जूते पहने कर अमरीका के एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं, तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यू.एस. कस्टम एंड प्रोटेक्शन (सी.बी.पी.) नियमों के तहत प्यूमा, एडिडास या नाइक जैसे ब्रांड की नकली वस्तुओं को अमरीकी सीमा शुल्क अधिकारी जब्त कर सकते हैं। यही नहीं आप पर केस भी दर्ज हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News