PM मोदी आज रहेंगे राजस्थान के दौरे पर, राष्ट्रपति मुर्मू तीन ट्रेनों को दिखाएंगी हरी झंडी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 03:23 AM (IST)
नेशनल डेस्कः राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए धुंआधार प्रचार अभियान में जुटे पीएम नरेन्द्र मोदी आज राजधानी जयपुर में रोड शो करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बारां जिले के अंता कस्बे और कोटा के दशहरा मैदान में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
उधर, राष्ट्रपति बनने के 15 महीने बाद द्रौपदी मुर्मू आज अपने गृह क्षेत्र रायरंगपुर जाएंगे। इस दौरान द्रौपदी मुर्मू चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बादामपहाड़ स्टेशन से शालीमार-बदामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, बदामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस व टाटानगर-बदामपहाड़ मेमू स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
राजस्थान : कांग्रेस जारी करेगी घोषणा पत्र
राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र मंगलवार को जारी करेगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सी पी जोशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट यहां घोषणा पत्र जारी करेंगे।
अमित शाह आज रहेंगे राजस्थान के दौरे पर, किशनगढ़ बास में जनसभा को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 नवंबर को अलवर जिले के किशनगढ़ बास विधानसभा के खैरथल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार रामहेत यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। समन्वयक महासिंह चौधरी ने बताया कि गृह मंत्री की सभा सुबह 10.00 बजे कृषि उपज मंडी के मैदान में होगी। इसके अलावा कल ही मालाखेड़ा में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जयराम जाटव के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जनसभा करेंगी।
बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन आज से, 25 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
भारत की कई प्रमुख हस्तियों सहित 25 से अधिक देशों के कारोबारी, कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों के साथ-साथ राजनीतिक लोगों के बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन (बीजीबीएस) के सातवें संस्करण में हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसमें हिस्सा लेने वाले देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, पोलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, बांग्लादेश और फिजी शामिल हैं।
सिलक्यारा सुरंग में मलबे में छह इंच की पाइप आर-पार, मनोबल बढ़ा
बचावकर्मियों को सोमवार को सिलक्यारा सुरंग के अवरूद्ध हिस्से में ‘ड्रिलिंग' कर मलबे के आर-पार 53 मीटर लंबी छह इंच व्यास की पाइपलाइन डालने में कामयाबी मिल गयी जिसके जरिए पिछले आठ दिनों से सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को ज्यादा मात्रा में खाद्य सामग्री, संचार उपकरण तथा अन्य जरूरी वस्तुएं पहुंचाई जा सकेंगी तथा संभवत: उनके 'सजीव दृश्य' भी देखे जा सकेंगे।
आन्ध्र में मछली पकड़ने वाली 25 करोड़ की 40 नाव आग में जल कर खाक
आन्ध्र प्रदेश में बंदरगाह पर भीषण आग दुर्घटना में लगभग 25 करोड़ रुपये मूल्य की 40 मशीनीकृत मछली पकड़ने वाली नावें नष्ट हो गईं। मछुआरों ने सोमवार को मीडिया को यह जानकारी दी। मछुआरों ने मीडिया को बताया कि रविवार देर रात एक लंगर वाली नाव में आग की लपटें उठीं और कुछ ही मिनटों में लपटें अन्य नावों तक फैल गईं। सूचना मिलने पर विशाखापत्तनम बंदरगाह प्राधिकरण की दमकल गाड़यिां वहां पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
कर्नाटक के महंत शिवमूर्ति शरण पॉक्सो मामले में गिरफ्तार
चित्रदुर्ग मुरुगराजेंद्र बृहन मठ के महंत को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत दर्ज एक मामले में कुछ घंटे पहले ही एक अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था। चित्रदुर्ग में द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बी के कोमला ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था और पुलिस को महंत शिवमूर्ति शरण को मंगलवार तक अपने समक्ष पेश करने का आदेश दिया था।