नड्डा आज करेंगे 'आपणो राजस्थान, सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान की शुरुआत, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 05:21 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को भाजपा के नए अभियान 'आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा' की बुधवार को जयपुर में शुरुआत करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संकल्प पत्र समिति द्वारा जनता के सुझाव एकत्रित करने के लिए ‘‘आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा'' नाम से यह कार्यक्रम बनाया है और इसकी शुरुआत नड्डा बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में दोपहर एक बजे करेंगे।
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
आज गिराया जाएगा उज्जैन रेप कांड के आरोपी का अवैध घर
मध्य प्रदेश के उज्जैन में किशोरी से रेप के आरोपी का घर बुधवार को ध्वस्त किया जाएगा। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अवैध रूप से इस घर को बनाया था। इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारी कर ली गई है। हाल ही में एक किशोरी खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में घर-घर जाकर मदद मांग रही थी। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
कोटा जिले में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए रोड़ शो
राजस्थान के कोटा जिले में कृषि विभाग ने मोटे अनाज के क्षेत्रफल, उत्पादन एवं भोजन की थाली में इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में रोड़ शो प्रारंभ किए गए हैं। कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला कलक्टर ओपी बुनकर की उपस्थिति में पंचायत समिति इटावा के लिए रोड़ शो के रथ को रवाना किया गया।
खरगे आज रायगढ़ में ‘भरोसे का सम्मेलन' को करेंगे संबोधित
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार को रायगढ़ जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे। रायगढ़ के कोड़ातराई गांव में चार अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से ‘भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम आयोजित होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा एक सभा को संबोधित करेंगे।
आज भारतीय वायुसेना को मिलेगा पहला ट्विन सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट Tejas
भारत का स्वदेशी फाइटर जेट लाइट कॉन्बैट एयरक्राफ्ट तेजस रोज नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। अब इसके ट्रेनर वर्जन को बेंगलुरू में भारतीय वायुसेना को सौंपा जाएगा। टेस्ट के दौरान तेजस का नया अवतार सभी मानकों पर खरा उतरा है। तेजस की निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने इसे मील का पत्थर बताया है। इस एलसीए ट्रेनर एयरक्राफ्ट को LT-2501 नाम दिया गया है। इसे लीड-इन फाइटर ट्रेनर यानी LiFT भी कहते हैं। एचएएल बुधवार को बेंगलुरू में भारतीय वायुसेना को ट्विन सीटर ट्रेनर LCA तेजस एयरक्राफ्ट सौंपेगा।
खेलो सिल्ली अभियान के तहत आज से झारखंड प्रीमियर लीग फुटबॉल का उद्घाटन
झारखंड में गूंज परिवार द्वारा आयोजित खेलो सिल्ली अभियान के तहत सिल्ली स्टेडियम में झारखंड प्रीमियर लीग का शुभारंभचार अक्तूबर को अपराह्न तीन बजे होगा। यह आयोजन सिल्ली के स्टेडियम में शुरू होगा। इस खेल समागम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस शानदार आयोजन में देश-विदेश के नामी- गिरामी फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच गांवों के प्रतिभावान खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे। जबकि कई बड़े खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेल का हिस्सा भी बनेंगे।
सीईसी राजीव कुमार के नेतृत्व वाला दल हैदराबाद पहुंचा
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तेलंगाना में चुनाव तैयारियों का आकलन करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंचा।तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने यहां राजीव गांधी हवाईअड्डे पर टीम का स्वागत किया।
आरबीआई की समीक्षा बैठक आज से, दरों में वृद्धि पर विराम बने रहने की संभावना
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की इस सप्ताह होने जा रही समीक्षा बैठक को लेकर बाजार में मोटे तौर पर धारणा है कि नीतिगत ब्याज दर (रेपो) फिलहाल वर्तमान स्तर पर बनाए रखी जाएगी लेकिन केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के लिए बाजार में अतिरिक्त नकदी के प्रवाह को कम करने के उपाय करने से नहीं झिझकेगा।