कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे किसानों और मजदूरों के सम्मेलन में होंगे शामिल, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 06:02 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के राष्ट्रीय के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में किसानों और मजदूरों के सम्मेलन में शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि जिले के भाटापारा शहर में दोपहर करीब 12 बजे आयोजित होने वाले कृषक-सह-श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। पिछले दो महीनों में खरगे की यह छत्तीसगढ़ की तीसरी यात्रा है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले इस राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है।
किसान यूनियन आज से पंजाब और हरियाणा में 3 दिन तक रेल रोकेंगी
केंद्र सरकार के खिलाफ कई किसान संगठन भी एक बार फिर हुंकार भरने की तैयारी कर रहे हैं। यह आंदोलन वैसा ही होगा, जैसे दिल्ली आंदोलन से पहले पंजाब में शुरू हुआ था। किसान वैसे ही अपनी मांगों को लेकर 28, 29 और 30 सितंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन करेंगे। हाल की बाढ़ से हुए नुकसान के लिए वित्तीय पैकेज, एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और कर्ज माफी सहित अपनी मांगों के समर्थन में कई किसान संगठनों ने पंजाब में 28 सितंबर से तीन दिवसीय रेल नाकाबंदी की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि वे खेलों में इतिहास रचना जारी रखे हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के लिए शानदार स्वर्ण। मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह सहित 25 मीटर पिस्टल महिला टीम को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई! उनके उल्लेखनीय टीम वर्क ने शानदार परिणाम दिए हैं। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं।''
मोदी ने 5200 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को गुजरात में छोटाउदेपुर जिले के बोडेली में 5200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' कार्यक्रम के तहत 4500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, ‘विद्या समीक्षा केंद्र 2.0' का शिलान्यास और अन्य विकास परियोजनाएं शामिल हैं।
नृपेंद्र मिश्रा ने दिए संकेत, बताया- कब राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला जा सकता है
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने संकेत दिए हैं कि राम मंदिर के पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा होने और अगले साल 22 जनवरी को वहां श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसे 23 तारीख से श्रद्धालुओं के लिए खोला जा सकता है।
मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, प्रदर्शनकारियों ने BJP दफ्तर को किया आग के हवाले
मणिपुर में एक फिर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मैतेई और कुकी समुदायों के बीच शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में अफस्पा 6 महीने के लिए बढ़ा दी गई है तो वहीं प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी दफ्तर को आग लगा दी है। दरअसल, गुरुवार को उग्र भीड़ ने थौबल जिले में बीजेपी मंडल कार्यालय को आग लगा दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार्यालय में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था।
यूट्यूबर्स से बोले PM मोदी ; कहा - देश को जगाएं, एक आंदोलन शुरू करें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूट्यूब पर दिखाई जाने वाली विषय सामग्री के निर्माताओं से अपने काम के जरिये स्वच्छता, डिजिटल भुगतान और ‘वोकल फॉर लोकल' अभियान पर जागरूकता फैलाने का बुधवार को आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘देश को जागरूक करो, एक आंदोलन शुरू करो।''