PM मोदी अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन...'वन नेशन वन इलेक्शन' कमेटी की आज होगी पहली बैठक, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 06:12 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ‘अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023' का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल ऑफ इंडिया) कर रहा है। यह आयोजन 23-24 सितंबर को किया जाएगा।
उधर, देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नीत उच्च-स्तरीय समिति की प्रारंभिक बैठक यहां शनिवार को होगी, जिसमें इसके ‘रोडमैप' और हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करने के तौर-तरीकों पर चर्चा होगी।मीटिंग में रामनाथ कोविंद के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, लॉ सेक्रेटरी और अन्य लोग शामिल होंगे। कोविंद ने हाल में ओडिशा में संवाददाताओं से कहा था कि बैठक 23 सितंबर को होगी।
मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
कांग्रेस के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मानसरोवर इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन दोपहर 12 बजे शुरू होगा और उसे दोनों नेता संबोधित करेंगे।
PM मोदी वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे और हाल ही में संसद में पारित हुए महिला आरक्षण विधेयक के सिलसिले में महिलाओं की एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे वाराणसी में राजातालाब के गांजरी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे।
दस दिवसीय गांधी उत्सव का आयोजन आज से
राजस्थान के अजमेर में 23 सितंबर से 10 दिवसीय गांधी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। गांधी उत्सव के समन्वयक अनन्त भटनागर ने बताया कि शहर के नागरिकों की पहल पर पिछले साल से प्रारंभ किया गया गांधी महोत्सव शुरू किया गया था। गांधी विचारों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस उत्सव का उद्घाटन शनिवार को प्रात: 9.30 बजे वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पीछे द टर्निग प्वाइंट स्कूल सभागार में होगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में 42 प्रतिशत मतदान, आज आएंगे नतीजे
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चंद्रशेखर ने मतदान के 42 प्रतिशत रहने की घोषणा की है।
अयोध्या: हनुमानगढ़ी में अगंद टीले की जमीन न देने पर अड़े नागा संत करेंगे बड़ा आंदोलन
उत्तर प्रदेश में अयोध्या के सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के नागा संतों ने शनिवार को कहा कि वह किसी भी कीमत पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी के अंगद टीला की जमीन लेने नहीं देंगे। चाहे इसके लिये उन्हें बड़ा आंदोलन क्यों ही न करना पड़े।
एमसीडी करेगा शहीदी पार्क में ‘स्वच्छता उत्सव' का आयोजन
दिल्ली को कचरामुक्त बनाने में युवाओं की सहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को यहां शहीदी पार्क में स्वच्छता आधारित एक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली नगर निगम इस पार्क में ‘स्वच्छता उत्सव' का आयोजन करेगा। हाल में इस पार्क का उद्घाटन किया गया था जहां कबाड़ से कई अनोखी चीजें बनाकर प्रदर्शित की गई हैं।