PM मोदी आज G20 समिट में Security देने वाले सुरक्षाकर्मियों के साथ करेंगे डिनर , मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 05:03 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को भारत मंडपम में जी20 के आयोजन में योगदान देने वाले लोगों से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। बातचीत के बाद रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। इस बातचीत में लगभग 3000 लोग भाग लेंगे, जिन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता में योगदान दिया है।
डूसू चुनाव के लिए तीन साल बाद आज पड़ेंगे वोट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव तीन साल बाद शुक्रवार को होंगे। इन चुनावों को लेकर पहली बार के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, सुबह की पाली के विद्यार्थी सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान कर सकेंगे जबकि शाम की पाली के विद्यार्थी दोपहर तीन से शाम साढ़े सात बजे तक वोट डाल सकेंगे।
महिला आरक्षण विधेयक को मिली संसद की मंजूरी
देश की राजनीति पर व्यापक असर डालने की क्षमता वाले उस 128वें संविधान संशोधन विधेयक को बृहस्पतिवार को संसद की मंजूरी मिल गई जिसमें लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। विधेयक के पक्ष में 214 सदस्यों ने मतदान किया जबकि इसके विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा। लोकसभा में यह विधेयक बुधवार को ही पारित हो चुका है।
ममता बनर्जी दुबई में ‘लुलु ग्रुप' के अधिकारियों से मिलेंगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थित बहुराष्ट्रीय समूह ‘लुलु ग्रुप' के अधिकारियों के साथ दुबई में 22 सितंबर को बैठक करेंगी। ‘लुलु ग्रुप' का मुख्यालय यूएई के अबूधाबी में है और यह हाइपरमार्केट की श्रृंखला और खुदरा कंपनियों का संचालन करता है।
कनाडा में पंजाबी गैंगस्टर के मर्डर की खबर: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप निज्जर के कत्ल को लेकर भारत-कनाडा के बीच तनाव के बीच कनाडा में भारत के A कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुन्नेके का कत्ल कर दिया गया है। वह पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था। शुरुआती जानकारी के अनुसार सुक्खा दुन्नेके को कनाडा के विनीपिग में गोलियां मारी गई हैं।
ग्रेटर नोएडा में मोटो जीपी में दिखेगा दिग्गजों का जलवा
दो बार के चैंपियन और वर्ल्ड नंबर वन फ्रांसिस्को बागनाइया (डुकाटी),एनिया बास्तियानीनी (डुकाटी), ब्रैड बाइंडर (रेड बुल) और जैक मिलर (रेड बुल) जैसे तमाम दिग्गज शुक्रवार से ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सकिर्ट पर शुरू हो रही मोटो जीपी भारत में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। भारत में पहली बार होने जा रही मोटो जीपी इवेंट में हिस्सा ले रहे चालकों ने गुरुवार को बुद्ध इंटरनेशनल सकिर्ट पर ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया।
'भारत सरकार आरोपों को गंभीरता से ले', खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या पर फिर बोले ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बृहस्पतिवार को फिर से कहा कि ऐसे ‘‘विश्वसनीय आरोप हैं'' जिन्हें ‘‘अत्यधिक गंभीरता'' से लेने की जरूरत है। साथ ही, उन्होंने खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या के मामले में न्याय दिलाने में उनके (ट्रूडो के) देश के साथ काम करने का भारत सरकार से आग्रह किया।
आज से शुरू हो रहा ओडिशा विधानसभा का सत्र, 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी किए गए तैनात
ओडिशा विधानसभा के शुक्रवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र के लिए विधानसभा और उसके आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत 125 पुलिस अधिकारियों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुनील बंसल ने बृहस्पतिवार को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
कनाडा से तनाव के बीच भारत सरकार ने टीवी चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
कनाडा के साथ चल रहे राजनयिक विवाद के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को मीडिया प्लेटफार्मों के लिए एक सख्त रिमाइंडर (एडवाइजरी) जारी किया है। इसमें सरकार ने TV चैनलों से देश के दुश्मनों को डिबेट में न बुलाने की सलाह दी है।
'आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है कनाडा, निज्जर हत्या मामले में नहीं दिए ठोस सबूत', भारत की दो टूक
सरकार ने कनाडा को आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह ठहराते हुए गुरुवार को कहा कि कनाडा की ओर से खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत को एक भी सबूत नहीं दिए गए जबकि भारत द्वारा कनाडा की धरती पर भारत विरोधी गतिविधियों के कई सबूत मुहैया कराने के बावजूद वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि उनकी राय में कनाडा सरकार पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं तथा उसने भारत पर जो भी आरोप लगाए हैं, वे राजनीति से प्रेरित हैं।