महिलाओं को 33% आरक्षण देने वाला ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ लोकसभा में पेश, आज होगी चर्चा, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 05:18 AM (IST)

नेशनल डेस्कः नारी शक्ति वंदन बिल मंगलवार को लोकसभा में सरकार की तरफ से पेश किया गया। इस बिल को कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में पेश किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा। अभी इस बिल पर आज चर्चा की जाएगी।
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
सीएम सिद्धरमैया कर्नाटक के सांसदों-मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, कावेरी मुद्दा होगा सर्वप्रमुख
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कर्नाटक से संबंध रखने वाले सभी सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक करके राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिनमें विशेष रूप से पड़ोसी तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का जल छोड़े जाने का मुद्दा शामिल है। बैठक में कई रुकी हुई विकास परियोजनाओं और केंद्र की मंजूरी का इंतजार कर रही परियोजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है।
CM जगन मोहन की अध्यक्षता में आज होगी आंध्र प्रदेश कैबिनेट की बैठक
आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 20 सितंबर को होगी। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी दोपहर 3 बजे गुंटूर के वेलागापुड़ी में सचिवालय में होने वाली राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। राज्य कैबिनेट आगामी विधानसभा सत्र समेत प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेगी।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत मां कामाख्या देवी दर्शन की रेलगाडी आज होगी रवाना
राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक यात्रा योजना के तहत 20 सितंबर को अजमेर रेलवे स्टेशन से विशेष रेलगाडी ..मां कामाख्या देवी दर्शन.. (आसाम) के लिए रवाना होगी। जिसे राजस्थान राज्य वरिष्ठ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
पुराना संसद भवन कहलाएगा ‘संविधान भवन', पीएम मोदी ने दिया नया नाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुझाव दिया कि पुराने संसद भवन का नाम ‘संविधान सदन' रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हम यहां से विदा लेकर संसद के नए भवन में बैठने वाले हैं और ये बहुत शुभ है कि गणेश चतुर्थी के दिन वहां बैठ रहे हैं।'' पीएम मोदी ने भारत की संसद की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरा सुझाव है कि जैसा कि हम नए भवन में जा रहे हैं, इस इमारत की महिमा कभी कम नहीं होनी चाहिए। इसे सिर्फ पुरानी संसद नहीं कहा जाना चाहिए। इसे संविधान सदन का नाम दिया जा सकता है।''
अनंतनाग एनकाउंटर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मारा गया लश्कर आतंकी उजैर खान
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के गडोले वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों को आतंकवाद रोधी अभियान के सातवें दिन बड़ी सफलता हाथ लगी। सुरक्षाबलों ने कोकरनाग के पीर पंजाल की पहाड़ियों पर छिपे लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उजैर खान को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने अपने शहीद तीन अधिकारियों की शहादत का बदला ले लिया है। सुरक्षा बलों ने उजैर खान के साथ एक आतंकी का शव बरामद किया है।
झारखंड के कुछ हिस्सों में आज से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाकों में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के कुछ हिस्सों में बुधवार से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 22 सितंबर तक मुख्य रूप से झारखंड के दक्षिणी, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है।
पुराने संसद भवन को सांसदों ने कहा अलविदा... सभी सदस्यों ने करवाया ग्रुप फोटो सेशन
रंग-बिरंगे परिधान पहने राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों ने संसदीय कार्यवाही के नए संसद भवन में स्थानांतरित होने से कुछ घंटे पहले पुराने संसद भवन में मंगलवार को सामूहिक तस्वीर खिंचवाई। इस दौरान उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ पुराने संसद भवन के भीतरी प्रांगण में पहली पंक्ति में बैठे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला