नए संसद भवन में आज से होगी लोकसभा और राज्यसभा की बैठक...वित्त मंत्री करेंगी किसान ऋण पोर्टल की शुरुआत, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 05:12 AM (IST)

नेशनल डेस्कः संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही नये संसद भवन में संचालित होगी। इसकी घोषणा दोनों सदनों में की गई। सोमवार को दोनों सदनों में ‘संविधान सभा से अब तक 75 वर्षों की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, स्मृतियां और सीख' विषय पर चर्चा हुई। 
PunjabKesari
उधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत सब्सिडी वाला ऋण प्राप्त करने में मदद करने के लिए ‘किसान ऋण पोर्टल' का उद्घाटन करेंगे। पूसा परिसर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में डोर-टू-डोर केसीसी अभियान और मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (विन्ड्स) पोर्टल का एक मैनुअल भी पेश किया जाएगा। 

कांग्रेस की आज से जन आक्रोश यात्रा होगी शुरू
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर जहां बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। वहीं, कांग्रेस 19 सितंबर से जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत करने वाली है। कांग्रेस प्रदेश में एक साथ 7 स्थानों से जन आक्रोश यात्रा निकालेगी। कांग्रेस ने जो जन आक्रोश यात्रा का पोस्टर जारी किया है उसमें कमलनाथ के साथ सारे दिग्गज नेताओं के चेहरे हैं। लेकिन पोस्टर से दिग्गज नेता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गायब हैं। 

उपराष्ट्रपति धनखड़, प्रधानमंत्री मोदी आज केंद्रीय कक्ष में समारोह का करेंगे नेतृत्व  
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला देश की समृद्ध संसदीय विरासत को याद करने और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने के लिए मंगलवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में एक समारोह का नेतृत्व करेंगे। करीब डेढ़ घंटे का यह समारोह राष्ट्रगान के साथ शुरू और खत्म होगा तथा उसके बाद दोपहर का भोजन होगा। 

मुंबई में लगी 69 किलो सोने और 336 किलो चांदी से बनी बप्पा की मूर्ति 
महाराष्ट्र के मध्य मुंबई के किंग सकर्ल में स्थित जीएसबी सेवा मंडल ने भगवान गणपति का 360 करोड़ रुपए का बीमा कवर प्राप्त करते हुए देश के सबसे अमीर भगवान गणेश की मूर्ति का पहला लुक दुनिया के साथ साझा किया। भगवान गणपति को रविवार को सिर से लेकर पैर तक लगभग 66.6 किलोग्राम सोने और 295 किलोग्राम चांदी से सजाया गया। 

ओडिशा में अगले चार दिन तक व्यापक बारिश का पूर्वानुमान 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि ओडिशा के कुछ जिलों में आगामी चार दिनों में व्यापक बारिश हो सकती है। आईएमडी ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के 22 जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया है। विभाग ने अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट और उसके बाद अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के कई इलाकों में अति भारी बारिश, 10 लोगों की मौत 
फिर से सक्रिय हुए मानसून के कारण राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है तथा बीते 24 घंटे में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हुई है। राज्य में बारिश जनित हादसों में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई तथा रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। 

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, मंगलवार से नए संसद भवन में होगी बैठक 
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि सदन की कार्यवाही मंगलवार को नए संसद भवन में होगी। धनखड़ ने संसद के विशेष सत्र के पहले दिन ‘‘ संविधान सभा से लेकर 75 वर्षों की संसदीय यात्रा - उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख'' विषय पर चर्चा संपन्न होने के बाद शाम छह बजे कार्यवाही आज तक के लिए स्थगित कर दी।   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News