केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहेंगे बिहार दौरे पर...हैदराबाद में कांग्रेस CWC की बैठक आज, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 08:18 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे। अपने चार घंटे के प्रवास के दौरान वे मधुबनी के झंझारपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही अररिया के जोगबनी में एसएसबी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
PunjabKesari
उधर, कांग्रेस की पुनर्गठित कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक शनिवार को यहां होगी जिसमें अगले साल के लोकसभा चुनाव और इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार कार्य समिति की इस बैठक के साथ ही कांग्रेस तेलंगाना के लिए छह ‘गारंटी' देगी और सरकार बनने के तुरंत बाद, कर्नाटक की तर्ज पर उन्हें पूरा किया जाएगा। 

रक्षा मंत्रालय ने 12 सुखोई 30 MKI की खरीद को दी मंजूरी, HAL करेगी निर्माण
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए बड़ी खरीद को मंजूरी दी है। जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने 12 सुखोई 30 MKI फाइटर जेट की खरीद को मंजूरी दे दी है। सभी विमानों को मेड इन इंडिया प्रोग्राम के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) लिमिटेड द्वारा बनाया जाएगा। 11,000 करोड़ के इस रक्षा सौदे में एयरक्राफ्ट और ग्राउंड सिस्टम शामिल होंगे। 

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत याचिका पर 4 अक्टूबर तक टली सुनवाई
दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 4 अक्टूबर के लिए सुनवाई टल गई है। आबकारी नीति मामले में सीबीआई और ED की ओर से दर्ज किए गए केस में मनीष सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। 

मोदी व धामी के जन्मदिन पर बदरीनाथ, केदारनाथ मंदिरों में होगी विशेष पूजा 
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम सहित मंदिर समिति के सभी प्रमुख मंदिरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन रविवार यानी 17 सितंबर को भी बदरी- केदार सहित सभी बड़े मंदिरों में विशेष पूजाएं आयोजित होगी। जिसमें देश एवं प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की जाएगी। 

केरल में एक और व्यक्ति निपाह वायरस से संक्रमित, राज्य सरकार ने जांच बढ़ाने का किया फैसला  
केरल के कोझिकोड जिले में 39 वर्षीय एक व्यक्ति के निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति एक संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में आया था जिसकी 30 अगस्त को संक्रमण से मृत्यु हो गई थी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

महाराष्ट्र सरकार झूठे आश्वासन दे रही है, जनता के लिए क्या किया है: आदित्य ठाकरे 
शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को यहां कहा कि महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार ने झूठे आश्वासन देने के अलावा जनता के लिए कुछ नहीं किया है। औरंगाबाद और नासिक जिलों की दो दिवसीय यात्रा पर आए राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार मराठवाड़ा के लिए कई घोषणाएं करेगी, लेकिन क्या उन्हें लागू भी किया जाएगा। 

मिसाइल से लेकर फाइटर प्लेन तक, सशस्त्र बलों के लिए खरीदे जाएंगे 45000 करोड़ के रक्षा उपकरण
रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को लगभग 45,000 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न हथियार प्रणालियों और अन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी, जिनमें हवा से सतह पर मार करने वाले कम दूरी के प्रक्षेपास्त्र ध्रुवास्त्र एवं 12 एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान शामिल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने कुल नौ खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News