PM मोदी नवसारी में लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 05:43 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचे हुए हैं। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री नवसारी जिले के वांसी बोरसी गांव में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में भाग लेंगे और लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे। वे 5 लखपति दीदियों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी करेंगे।
आज की जा सकती है दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपए प्रदान करने की योजना की घोषणा
दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये प्रदान करने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना' की घोषणा शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यहां जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में किए जाने की संभावना है। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल होंगे।
एस जयशंकर ने बेलफास्ट में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का किया उद्घाटन
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनाइटेड किंगडम के बेलफास्ट में भारत के नए वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि बेलफास्ट में दूतावास खोलने की नीति कैसे बनाई गई।
आज से मणिपुर की सड़कों पर दौड़ेंगी सरकारी बसें
मणिपुर सरकार शनिवार से इंफाल से कांगपोकपी जिले के रास्ते सेनापति जिले और इंफाल से बिष्णुपुर जिले के रास्ते चुराचांदपुर जिले तक बस सेवाएं फिर से शुरू करने जा रही है। राज्य परिवहन की बसें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के संरक्षण में चलेंगी ताकि जनता की असुविधा को कम किया जा सके और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में पहल की जा सके।
साल 2050 तक 44 करोड़ भारतीय हो सकते हैं मोटापे से ग्रस्त, खाद्य तेल की खपत में कमी करें : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को एक बार फिर मोटापे की समस्या को उठाया और एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 2050 तक 44 करोड़ भारतीय मोटापे से ग्रस्त हो सकते हैं। उन्होंने इन आंकड़ों को चौंकाने वाला और खतरनाक बताया।
दिल्ली दंगे में पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख पठान को मिली जमानत, इस वजह से मिली बेल
दिल्ली की एक अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के दौरान एक पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने और उसे जान से मारने की धमकी देने वाले शाहरुख पठान को उसके बीमार पिता की देखभाल के लिए शुक्रवार को 15 दिन की अंतरिम जमानत दे दी।