हैलो... कश्मीर में प्लॉट चाहिए तो बताएं!

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 11:52 AM (IST)

नेशनल डेस्कः सावन के तीसरे सोमवार और नागपंचमी के दिन सुबह खबर आई कि 11 बजे देश के गृह मंत्री अमित शाह संसद में बयान देंगे। जी.एस.टी., नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसलों के साक्षी देशवासी नजर गढ़ाकर टी.वी. के सामने बैठ गए। ये बेचैनी भी कहती है-‘इतना सस्पैंस तो कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा में नहीं था, जितना कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाले बवाल में है।’

PunjabKesari

जैसे ही संसद में अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाई जा रही है तो समूचे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर कश्मीर में ससुराल, लाहौर में प्लॉट तक के मीम्स करोड़ों लोगों के बीच दिन भर खूब चले।

PunjabKesari

शुरूआत हुई कि सावन का पहला सोमवार- चंद्रयान-2, दूसरा सोमवार- 3 तलाक, तीसरा सोमवार- 35ए-370 और चौथा सोमवार...न जाने क्या हो जाए, लग रहा है महादेव तांडव मुद्रा में हैं, हर-हर महादेव। फैसले की जानकारी जैसे ही आई तो मीम आया-‘कॉन्फिडैंस की भी हद होती है, अभी- अभी एक प्रॉपर्टी डीलर का फोन आया, कह रहा था कश्मीर में प्लॉट चाहिए तो बताइएगा।’

PunjabKesari

कुमार विश्वास ने कहा, भारतमाता के माथे की पुरातन पीर हरने के लिए सरकार का आभार! हर नागरिक से अनुरोध है कि दशकों से लंबित इस शल्यक्रिया के दौरान देश के साथ रहें! ये ऐतिहासिक क्षण है। दर्द कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए, तू भी है राणा का वंशज, फैंक जहां तक भाला जाए।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News