HDFC और पंजाब एंड सिंध बैंक ने ग्राहकों के साथ की धोखाधड़ी! RBI ने लिया बड़ा एक्शन
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 07:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में कुछ प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थाओं पर जुर्माना लगाया है, जिसमें प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी का नाम भी शामिल है। HDFC बैंक पर 75 लाख रुपये का जुर्माना कस्टमर केवाईसी (Know Your Customer) दिशा-निर्देशों का पालन न करने के कारण लगाया गया है।
RBI ने यह कार्रवाई बैंक के नियमों में हुई चूक के बाद की है, जिसमें कुछ कस्टमर्स की जोखिम श्रेणी के आधार पर वर्गीकरण न करने और कई पहचान कोड जारी करने जैसी लापरवाही पाई गई।
आरबीआई के अनुसार, HDFC बैंक ने कुछ कस्टमर्स को उनकी जोखिम श्रेणी के अनुसार सही तरीके से वर्गीकृत नहीं किया और यूनिक कस्टमर आइडेंटिफिकेशन (यूसीआईसी) के बजाय उन्हें कई पहचान कोड जारी किए। इसके अलावा, KLM Axiva Finvest और पंजाब एंड सिंध बैंक पर भी जुर्माना लगाया गया है। KLM Axiva पर 10 लाख रुपये का जुर्माना, और पंजाब एंड सिंध बैंक पर 68.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
हालांकि, इन जुर्मानाओं का बैंकिंग सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यह आरबीआई की निगरानी और नियमों का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी को और मजबूत करता है।