RBI ने रद्द की ईद की छुट्टी, 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 09:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क. इस बार ईद के मौके पर सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेजों की तरह बैंकों में छुट्टी नहीं होगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों में ईद की छुट्टी को रद्द कर दिया है। 31 मार्च, 2025 को बैंक खुले रहेंगे, हालांकि 1 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस प्रकार सामान्य ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं 2 अप्रैल से ही उपलब्ध हो सकेंगी।
RBI ने रद्द की छुट्टी की बताई वजह
Annual Closing of Government Accounts – Transactions of Central / State Governments – Special Measures for the Current Financial Year (2024-25)https://t.co/98Abdt9aYv रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2024-25 का आखिरी दिन होने के कारण बैंकों में कामकाज जारी रहेगा। इस दिन बैंक कर्मचारी सरकारी लेनदेन को पूरा करने के लिए कार्य करेंगे, लेकिन सामान्य बैंकिंग सेवाएं जैसे कि जमा, निकासी आदि उपलब्ध नहीं रहेंगी। 31 मार्च को सिर्फ सरकारी लेनदेन होगा RBI ने स्पष्ट किया है कि 31 मार्च को बैंकों में केवल सरकारी लेनदेन से जुड़े कार्य ही होंगे। इस दिन जनरल बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलेंगी। ईद के मौके पर बैंकों में छुट्टी नहीं रहेगी, लेकिन 1 अप्रैल को सभी बैंकों में कामकाज नहीं होगा। हालांकि, कुछ राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में 1 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे। शेयर बाजार बंद रहेगा ईद-उल-फितर के कारण 31 मार्च 2025 को शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। BSE और NSE ने अपनी हॉलिडे कैलेंडर में बताया कि 31 मार्च को दोनों एक्सचेंज में कामकाज बंद रहेगा। इसके साथ ही करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी बंद रहेगा।