रविशंकर प्रसाद ने दलित महिलाओं के साथ होटल में किया लंच, तेजस्वी ने कसा करारा तंज

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 11:43 AM (IST)

पटनाः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को होटल में दलित महिलाओं के साथ लंच किया। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मंत्री पर करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पटना के ‘चीना कोठी दलित टोला’ में गरीब दलितों के यहां खाना ठुकराने के बाद पांच सितारा होटल पहुंचकर छोले-भटूरे खाकर केंद्रीय मंत्री अंबेडकर जयंती पर दलित सशक्तिकरण की उदाहरण पेश कर रहें हैं। 

प्रसाद ने शनिवार को बिहार सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव और पार्टी के दो विधायकों के साथ चीना कोठी के दलित बस्ती में एक लकड़ी के पुल की नींव रखी। इसके बाद उन्होंने अंबेडकर की तस्वीर पर माला चढ़ाई। इसके बाद प्रसाद आईटी डिपार्टमेंट द्वारा किए गए एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां से रवाना हो गए।

मंत्री नंदकिशोर यादव और दोनों विधायकों ने वहीं दलितों के साथ खाना खाया। उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने होटल पहुंचकर दलित महिला बिजनेसवूमेन के साथ भोजन किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी भी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News