दिल्ली में ई-रिक्शा चालक की हत्या: मदद के लिए आगे आए CM केजरीवाल

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्ली:  उत्तर पश्चिमी दिल्ली में खुले में शौच करने से रोकने पर जान गंवाने वाले ई. रिक्शा चालक रवींद्र के परिजनों को दिल्ली सरकार ने पांच लाख रुपए और केंद्र ने 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद कुमार केजरीवाल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक रिक्शा चालक के परिजनों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की। दूसरी ओर शहरी विकास मंत्री एम. वेकैंया नायडू सुबह ई रिक्शा चालक के परिजनों से मिलने उनके घर गए और उन्हें 50 हजार रुपए का चेक सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि दोषियों की तलाश कर उन्हें सख्त सजा दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि रिक्शा चालक ने साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए ही खुले में शौच करने से युवकों को रोका था। वह एक तरह से स्वच्छ भारत अभियान को प्रोत्साहित कर रहा था। नायडू ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से बात की है और उनसे दोषियों के खिलाफ‘‘हरसंभव कठोर कदम‘’उठाने को कहा है। इस बीच उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मिङ्क्षलद दुंबरे ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने की बात कही है। ऐसा कहा जा रहा है कि घटना के पीछे दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों का हाथ है। हकीकत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। घटना स्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ अज्ञात युवकों ने रवींद्र की कल रात जीटीबी मेट्रो स्टेशन के पास पीटकर हत्या कर दी थी और बाद में फरार हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News