अमेरिकी अखबार के खुलासे के बाद गरमाई सियासत, रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को बोला लूजर्स

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 08:10 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को एक अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप पर भाजपा-आरएसएस का नियंत्रण है। इस पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है। रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, “अपनी खुद की ही पार्टी को भी प्रभावित नहीं कर सकने वाले लोग इस बात का हवाला देते रहते हैं कि पूरी दुनिया भाजपा और आरएसएस द्वारा नियंत्रित है।
PunjabKesari
रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर बोला है अपनी खुद की पार्टी में भी लोगों को प्रभावित नहीं कर सकने वाले लूजर्स इस बात का हवाला देते रहते हैं कि पूरी दुनिया भाजपा और आरएसएस द्वारा नियंत्रित है। चुनाव से पहले डेटा को हथियार बनाने के लिए आपको कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक के साथ गठजोड़ करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था और अब हमसे पूछताछ करने की गुस्ताखी।


इससे पहले रविशंकर प्रसाद ने लिखा,  “केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक और पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा, 'सच तो ये है कि आज सूचनाओं तक पहुंच और अभिव्यक्ति की आजादी का लोकतांत्रिकरण कर हुआ है। यह अब आपके परिवार के सेवकों द्वारा नियंत्रित नहीं होता है इसलिए आपको दर्द होता है। वैसे, अभी तक बेंगलुरु दंगे को लेकर आपकी निंदा नहीं सुनी है। आपका साहस कहां गायब हो गया?'

इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि भाजपा और आरएसएस भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को नियंत्रित करते हैं। वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं और इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं। आखिरकार, अमेरिकी मीडिया फेसबुक के बारे में सच्चाई के साथ सामने आया है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News