तीन तलाक पर चुप हैं लालू, नीतीश, सोनिया और मायावतीः रविशंकर

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 05:18 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि तीन तलाक का विषय नारी न्याय, नारी गरिमा और नारी समानता से जुड़ा है बावजूद इसके इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने चुप्पी साध रखी है। प्रसाद से यहां जब पत्रकारों ने तीन तलाक की प्रथा को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज से सर्वोच्च न्यायालय में शुरू हुई सुनवाई को लेकर सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में है इसलिए वह उसपर टिप्पणी नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि तीन तलाक का विषय न तो किसी धर्म, पूजा पद्धति और न ही किसी समुदाय का है, यह विषय है नारी न्याय, नारी गरिमा और नारी समानता का। 

'देश की हर महिला के साथ भाजपा'
उन्होंने कहा, हम पूजा और इबादत का सम्मान करते हैं लेकिन कुप्रथा वाली पूजा को बिल्कुल नहीं मानते। यदि कोई हिंदू यह कहे कि मेरी पूजा के लिए छूआछूत जरूरी है तो क्या हम इसकी अनुमति देंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज मोरक्को, मिस्र, मलेशिया, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश समेत दुनिया के करीब 20 इस्लामिक देशों में तीन तलाक को नियंत्रित किया गया है तो भारत जैसे देश में इस मुद्दे पर विचार क्यों नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कि देश में तीन तलाक से सबसे अधिक पीड़ित बिहार और उत्तर प्रदेश की महिलाएं हैं। इसके बावजूद इन प्रदेशों के नेता इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तीन तलाक से पीड़ित देश की हर महिला के साथ मजबूती से खड़ी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News