Tata को शिखर तह पहुंचाने वाले 'रतन' के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, मिला यह खास सम्मान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 10:14 AM (IST)

बिजनेस डेस्क:  भारत के सबसे बड़े और ईमानदार उद्योगपतियों में शुमार रतन टाटा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। मैनचेस्टर विश्वविद्यालय ने रतन टाटा को नवाचार और परोपकार में योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। विश्वविद्यालय ने कहा कि हाल में कुलपति प्रोफेसर डेम नैन्सी रोथवेल की भारत यात्रा के दौरान 82 वर्षीय उद्योगपति को यह उपाधि दी गई। 

PunjabKesari

रोथवेल ने कहा कि रतन टाटा बेहद प्रेरणादायक हैं और वह बड़े कारोबार तथा छोटे उद्यमों के लिए, शोधकर्ताओं के लिए उदाहरण हैं। बता दें कि रतन टाटा ने साल 1991 में टाटा की कमान संभाली थी। उनके कार्यकाल में टाटा ग्रुप ने कई नई ऊंचाइयों को छुआ।  वह आज देश के सबसे ईमानदार उद्योगपतियों में गिने जाते हैं। 

PunjabKesari

रतन टाटा अपनी सैलरी का तकरीबन 65 फीसदी हिस्सा दान कर देते हैं। इसी वजह से उनकी सैलरी कभी 100 करोड़ से ज्यादा नहीं होती। साल 2000 में उन्हे भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजा गया। इसके अलावा साल 2008 में उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News