इंसानों की छुड़वाई पर चूहे बन गए नशेड़ी, गटक गए 9 लाख लीटर शराब

punjabkesari.in Friday, May 05, 2017 - 11:38 AM (IST)

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के मद्देनजर सघन अभियान के दौरान राज्य में जब्ती के बाद पुलिस मालखाने में रखी करीब 9 लाख लीटर से अधिक शराब चूहों द्वारा गटक जाने का मामला प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले 13 महीने के दौरान 9.15 लाख लीटर अल्कोहल, देसी और विदेशी शराब जब्त की गई और पुलिस क्राइम मीटिंग के दौरान यह बात सामने आई कि इसमें से एक बड़ा हिस्सा पुलिस थाना लाने के क्रम में बर्बाद हो गया, जबकि उतनी ही बड़ी मात्रा चूहे पुलिस मालखाना में ‘हजम’ कर गए।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एस.के. सिंघल ने बताया कि पटना क्षेत्र के पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पुलिस ने बिहार पुलिस मैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और एक सदस्य को शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद आगामी 18 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News