रान्या राव के केस में बड़ा खुलासा, सरकारी गाड़ी से करती थी सोने की तस्करी

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 01:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव गोल्ड स्मलिंग केस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस केस में एक्ट्रेस को लेकर कई सारे बड़े खुलासे हुए हैं। हाल ही में एक बार फिर से नया खुलासा हुआ है। डीआरआई (निर्देशिका राजस्व खुफिया) अधिकारियों ने हाल ही में एक बड़ी तस्करी का खुलासा किया है, जिसमें रान्या राव दुबई से अवैध रूप से लाए गए सोने को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सरकारी वाहन के जरिए ले जा रही थी। अधिकारियों की गहन जांच में यह जानकारी सामने आई कि रान्या राव ने सोने को एयरपोर्ट से बाहर निकालने के लिए सरकारी वाहन का उपयोग किया, जो एक गंभीर मामला है।

बता दें कि रान्या राव डीजीपी रामचन्द्र राव की सौतेली बेटी हैं। यह सामने आया है कि कुछ आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त सरकारी कारें दी गई हैं, जिनका इस्तेमाल उनके परिवार के सदस्य करते हैं। इसी तरह, डीजीपी रामचंद्र राव को भी एक अतिरिक्त कार मिली थी। जांच के दौरान यह पाया गया कि रान्या राव ने इसी सरकारी वाहन का इस्तेमाल कर अवैध सोने की तस्करी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रान्या राव ने कई बार इस वाहन से केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सफर किया और सोने को वहां से लाया।

PunjabKesari

CBI की जांच टीम, जिसका नेतृत्व अधिकारी गौरव गुप्ता कर रहे हैं, ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रोटोकॉल स्टाफ को नोटिस जारी किया है। स्टाफ के तीन सदस्यों, बसवराजू, महंतेश और वेंकटराजू को नोटिस भेजा गया है और उन्हें शनिवार को पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया गया है। गौरव गुप्ता की टीम ने पहले ही एयरपोर्ट के प्रोटोकॉल से संबंधित नियमों की समीक्षा की है, और घटना के एक दिन पहले के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है।

अब तक की जांच में यह पता चला है कि रान्या राव ने पिछले एक साल में 25 से ज्यादा बार विदेश यात्रा की थी। हाल ही में हुई पूछताछ में रान्या ने बताया कि उसे सोने के दो पैकेट दिए गए थे, जिन्हें मोटे प्लास्टिक पैकेट में पैक किया गया था। रान्या ने बताया कि सोने को शरीर में छिपाने के लिए एयरपोर्ट पर क्रेप बैंडेज और कैंची खरीदी थी। इसके बाद, उसने सोने को अपने शरीर और जूतों में छिपाया था। रान्या ने यह भी बताया कि उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सोने को छिपाने के तरीके सीखे थे। जांच अभी भी जारी है और इस मामले में और जानकारी सामने आने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News