रणवीर अल्लाहबादिया के सपोर्ट में आई ये बॉलीवुड अदाकारा, कहा- पता है उसने गलती की लेकिन...
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 03:43 PM (IST)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में एक विवाद में फंस गए। इस शो के दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स के बारे में कुछ ऐसे सवाल किए, जो समाज में आलोचना का कारण बने। इस सवाल के कारण न सिर्फ शो की आलोचना हुई, बल्कि रणवीर को भी सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। इस विवाद के बीच बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने रणवीर का समर्थन किया है।
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने रणवीर का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, “उसे माफ कर दो यार, अगर ऐसा हो गया तो ठीक है। मुझे पता है कि उसने गलती की, लेकिन उसे माफ कर दो।” राखी के इस समर्थन ने रणवीर को राहत दी, क्योंकि वह इस समय सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
शो का हिस्सा रह चुकी है राखी सावंत
राखी सावंत खुद भी ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो का हिस्सा रह चुकी हैं। पिछले साल उन्होंने शो के दौरान सीनियर कॉमेडियन महीप सिंह के साथ तकरार की थी और महीप को ‘बुड्ढा’ कहकर चुप करवा दिया था। इसके बाद महीप गुस्से में स्टेज छोड़कर चले गए थे और राखी ने भी शो छोड़ दिया था। रणवीर और राखी दोनों ही विवादों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन राखी ने इस बार रणवीर को अपना समर्थन दिया है।
रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांगी
बता दें कि, इस विवाद के बाद रणवीर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका सवाल न सिर्फ अनुचित था, बल्कि यह बिल्कुल भी मजाकिया नहीं था। रणवीर ने वीडियो में बताया कि उनका काम कॉमेडी नहीं है और वह किसी प्रकार की सफाई देने से इंकार करते हुए सिर्फ माफी मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने किए गए काम के लिए किसी भी प्रकार का जस्टिफिकेशन नहीं देंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह भविष्य में इस मंच का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करेंगे और हर उम्र के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए अपनी बात रखेंगे। रणवीर ने यह भी कहा कि परिवार उनका सबसे सम्मानित विषय है और वह कभी भी परिवार का अनादर नहीं करेंगे।