रामविलास पासवान की चेतावनी, अगले चुनाव में लालू को मिलेगा सबक

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 01:19 PM (IST)

पटना: बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने खुली चेतावनी दी है। पासवान ने कहा कि इस बार के चुनावों से यह साफ हो जाएगा कि उन्हें कितनी सीटें मिलती है। उन्होंने बिहार में महागठबंधन टूटने का जिम्मेदार भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त लालू को ठहराया।

पासवान मंगलवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित लोजपा के 18वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार को लेकर मैंने भविष्यवाणी की थी कि यह सरकार ढाई साल से ज्यादा नहीं चलेगी और मेरी यह भविष्यवाणी सही साबित हुई है। 

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लालू के बेटे तेजप्रताप यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि वह उनकी खाल खींच लेंगे, तो किसी दिन लालू को भी ऐसा कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को अपने बेटों को अच्छे संस्कार देने चाहिए ताकि उनकी सोच खराब ना हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News