रामदेव बाेले- नाेटबंदी पर जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रहे माेदी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 03:28 PM (IST)

इंदौर: नरेेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की कड़वी दवा से तुलना करते हुए योग गुरु रामदेव ने आज कहा कि 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के कदम का देश की अर्थव्यवस्था पर आने वाले दिनों में अच्छा असर होगा।   रामदेव ने कहा, ‘नोटबंदी से हालांकि आम लोगों को फिलहाल कुछ समस्याएं हो रही हैं। लेकिन यह थोडे ही दिनों की बात है। नोटबंदी देश की अर्थव्यवस्था के लिए कड़वी दवा के रूप में है। भविष्य में इस फैसले का अर्थव्यवस्था पर अच्छा प्रभाव पडेगा।’  

नोटबंदी के समर्थन मेें खड़े हुए लाेग
उन्होंने कहा, ‘विपक्ष ने नोटबंदी के मुद्दे पर भारत बंद का आह्वान किया। लेकिन देश के लोग नोटबंदी के समर्थन मेें खड़े हो गए। यह इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद करने का बड़ा साहसिक फैसला किया। वह इस फैसले को लेकर जनता का भरोसा जीतने में भी कामयाब रहे।’ रामदेव ने शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार 11 साल पूरे करने पर बधाई भी दी। रामदेव ने कहा, ‘शिवराज ने मुखयमंत्री के रूप में किसानों, मजदूरों, दलितों और शोषितों के हित में अच्छा काम किया है। उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन  किया है।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News