रामदेव ने पिया गधी का दूध, कहा- सेवन से रुक जाएगी बढ़ती उम्र

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 05:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: योग गुरु बाबा रामदेव को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वे गधी का दूध निकाल कर पी रहे हैं और इसके फायदे गिनवा रहे हैं। यह वीडियो उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। रामदेव ने गधी के दूध को सुपरफूड बताया है।

<

>

बाबा रामदेव ने बताया कि गधी का दूध अन्य जानवरों के दूध से अधिक पौष्टिक होता है। इस मौके पर उनके साथ डॉक्टर भी मौजूद थे। उन्होंने ने भी इस बात की पुष्टि की है कि गधी का दूध सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए फायदेमंद है। यह त्वचा को निखारने के साथ बढ़ रही उम्र के प्रभाव को भी कम करता है।

PunjabKesari
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, गधी के दूध में विटामिन ए, डी, कैल्शियम और पोटैशियम जैसे सारे पोषक तत्व होते हैं। इससे हड्डियों को मजबूत करने, इम्यून सिस्टम बढ़ाने में मदद मिलती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News