रामदास आठवले ने दिया अजीबोगरीब बयान, बोले- मातृ दिवस'' की तरह ''पत्नी दिवस'' भी मनाया जाना चाहिए
punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 07:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने 'मातृ दिवस' की तरह 'पत्नी दिवस' भी मनाये जाने की रविवार को मांग की। महाराष्ट्र के सांगली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, ''एक मां जन्म देती है, जबकि एक पत्नी अच्छे और बुरे समय में अपने पति के साथ खड़ी रहती है।'' केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने कहा, ''हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती है। हमें पत्नी दिवस मनाना चाहिए।'' गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।