आप भी करें दर्शन: रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर आई सामने, राम मंदिर के चारों ओर रामलला ने किया भ्रमण
punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2024 - 06:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आ गई है। पालकी में विराजित रामलला को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा-अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू हो चुका है।
इस बीच भगवान राम लाल के विग्रह को आज मंदिर परिसर में ले जाया गया है. मंदिर परिसर में भ्रमण करवाने के बाद बाल स्वरूप को मंदिर में प्रवेश करवाया गया। प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर की सरयू से लाए हुए जल से गर्भगृह की साफ सफाई की जाएगी। इसके साथ ही अन्य देशों से या फिर भारत के अन्य राज्यों से जो जल आया है उससे भी पवित्रीकरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
हालांकि, यह असली मूर्ति नहीं जो गर्भगृह में स्थापित होगी और न ही इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यह एक प्रतीकात्मक मूर्ति है। जानकारी के अनुसार, भगवान राम की असल मूर्ति, जो गर्भगृह में स्थापित होगी उसे 18 जनवरी को राम मंदिर परिसर में लाया जाएगा। भगवान राम के बालस्वरूप की असल मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है।
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य मेहमाम पीएम मोदी है इसके साथ कई दिग्गज हस्तियां वहां पहुंचेंगी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हजारों की संख्या में VVIPs भी शामिल होंगे।