Ram Mandir : इस चैनल पर LIVE आएगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम, घर बैठे-बैठे बन सकते हैं आयोजन का हिस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2024 - 05:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अयोध्या में  22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राम रंग में रंगा हुआ है। प्रत्येक व्यक्ति अयोध्या में होने वाले इस आयोजन का हिस्सा बनना चाहता है, लेकिन हर किसी का वहाँ पहुँच पाना संभव नहीं है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस कार्यक्रम में तकरीबन 8000 महमानों को आमंत्रित किया गया है। अगर आप भी इस कार्यक्रम के प्रतिभागी बनना चाहते हैं और किसी कारण आप नही पहुंच सकते तो हम आपको ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिससे आप घर बैठे बैठे इस समारोह के आयोजन में भाग ले सकते है।

PunjabKesari

डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर होगा सीधा प्रसारण-

इस समारोह का प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा। इस दौरान रामलला की विशेष आरती और जनता के लिए मंदिर खुलने का प्रसारण, सरयू घाट, राम की पैड़ी, कुबेर टीला में जटायु प्रतिमा और अन्य सभी स्थानों का प्रसारण किया जाएगा। PIB के अनुसार भारत के अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के दर्शक इसे यू-ट्यूब के माध्यम से देख सकते हैं। इन लोगों के लिए खास यू-ट्यूब लिंक तैयार किया गया है।

PunjabKesari

अलग- अलग भाषाओं में होगा प्रसारण-

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दूरदर्शन के अलावा निजी चैनलों को भी दूरदर्शन के जरिए फीड मिलेगी। इस पूरे कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट होगा और अलग- अलग भाषाओं के चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News