जेठमलानी के पास बहुत पैसा, हमारा भी केस फ्री में लड़ा था: लालू

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 02:34 PM (IST)

पटनाः राम जेठमलानी का नाम देश के बड़े वकीलों में से एक है और वे काफी सीनियर भी माने जाते हैं। जेठमलानी ने कई बड़े राजनीतिज्ञों के केस लड़े हैं। जेठमलानी केजरीवाल का केस लड़ रहे हैं, उन पर अरुण जेटली ने मानहानि का दावा ठोंका है। केजरीवाल मामले में एक पत्र सामने आया है जिसमें जेठमलानी ने  मुकद्दमे में खर्च हुए 3.8 करोड़ रुपए मांगे और केजरीवाल इस खर्चे का भुगतान सरकारी खजाने से करना चाहते हैं। इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। हालांकि जेठमलानी ने कहा कि अगर केजरीवाल के पास मुझे देने के लिए पैसे नहीं हैं तो वह उन्हें गरीब क्लाइंट समझ लेंगे और फ्री में उनकी पैरवी करेंगे।
 

जेठमलानी के इस बयान पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सच है वकील के पास पैसों की कमी नहीं है। लालू ने कहा कि जेठमलानी ने हमारा केस भी फ्री में लड़ा था। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली पर दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जेटली साल 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष थे। उन्होंने यह ओहदा 13 साल तक संभाला था। आरोपों के खिलाफ जेटली अदालत गए और केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ रुपए का मानहानि दावा किया। इसके अलावा उन्होंने पटियाला हाऊस कोर्ट में इसी मामले में आपराधिक मानहानि का मामला भी दर्ज करवाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News