रक्षाबंधन के दिन घर में क्लेश, बहनों ने मांगा 21 हजार शगुन तो तिलमिला गई भाभी...तीनों ने जमकर किया तमाशा

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाई-बहन के अटूट प्यार के त्योहार रक्षाबंधन पर जहां बहन, भाई की सलामती के लिए दुआ मांगती है वहीं भाई, बहन की रक्षा की कसम खाता है लेकिन इस पवित्र त्योहार के दिन शगुन के पैसों को लेकर बहनों ने ऐसे रिश्तों को तार-तार किया कि आप भी शर्मसार हो जाएंगे। 

दिल्ली के मैदानगढ़ी थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन शगुन देने को लेकर एक घर में इस कदर विवाद हो गया कि ननदों ने अपनी ही भाभी की पिटाई कर दी।  पीड़ित महिला ने जब पुलिस को इसकी सूचना देने की कोशिश की तो अन्य महिला रिश्तेदारों ने भी उसकी पिटाई कर दी है। हालात इतने बढ़ गए कि   महिला को इलाज के लिए Aiims अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैदानगढ़ी इलाके में एक महिला जो नर्सिंग का काम करती है। रक्षाबंधन के मौके पर उसकी ननदेंं (पति की बहनें)  भाई को राखी बांधने घर आईं लेकिन इस दौरान  राखी बांधने को लेकर बहस हो गी  और फिर ननदों ने 21-21 हजार रुपए शगुन अपने भाई से मांगने लगी। इस बात को लेकर पहले तो बहस हउई और फिर महिला का अपनी ननदों से विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि  ननदों ने अपनी भाभी की पिटाई  कर दी।

रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद जब पीड़ित महिला पुलिस को फोन करने लगी तो घर की अन्य रिश्तेदार भी मामले में कूद पड़े। अन्य महिलाओं ने भी उसे पीटना शुरू कर दिया जिस पर वह गंबीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News