राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भी कोरोना की चपेट में, अस्पताल में हुए भर्ती
punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 08:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पंकज सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मंगलवार को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके आद उन्हे अस्पताल तें भर्ती कराया गया।
नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने उन सभी लोगों से अपनी जांच कराने का आग्रह किया जो हाल में उनके संपर्क में आए हैं। सिंह ने ट्वीट किया कि कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जांच करायी और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं।
पंकज ने आगे लिखा कि मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं पृथकवास में चले जाएं और अपनी जांच करवाएं। बता दें कि यूपी सरकार में कई मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।