बर्फ पिघलने के इंतजार में आतंकी, बॉर्डर से महज 3 किलोमीटर दूर!(Pics)

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2016 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में घुसपैठ की खुफिया रिपोर्ट के चलते गुरुवार को गृह मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग हुई। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर गहन चर्चा हुई। आतंकियों की घुसपैठ और अलगाववादियों के प्रदर्शन से निपटने के लिए सीमा पर चौकसी बढ़ाने और सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए।

अलगाववादियों को सीमा पार से मिले हैं निर्देश
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीमा पार से घुसपैठ के लिए लॉन्च‍िंग पैड पर आतंकियों का दस्ता तैयार है। ये दहशतगर्द सिर्फ बर्फ पिघलने का इंतजार कर रहे हैं। यही नहीं, अलगाववादी नेताओं को सीमापार से निर्देश दिए गए हैं कि वह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के ख‍िलाफ ज्यादा से ज्यादा प्रदर्शन करें। 

महज 3 किलोमीटर दूर बैठे हैं अातंकी
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर सीमा से जुड़े अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से महज तीन किलोमीटर दूर फिदायीन आतंकियों ने अपना गढ़ बनाया है। जाेकि भारत के लिए यह चिंता का विषय है, क्योंकि सीमा के इतने करीब आकर आतंकी भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और इन्हें आईएसआई की तरफ से दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News