राजनाथ सिंह ने किया नए ‘थल सेना भवन'' का शिलान्यास, आर्मी चीफ नरवाने भी रहे साथ

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली छावनी में सेना के नए मुख्यालय के निर्माण के लिए शुक्रवार को आधारशिला रखी। इस नए मुख्यालय का नाम ‘थल सेना भवन' रखा गया है और यह करीब 39 एकड़ में बनाया जाएगा। सिंह ने कहा कि हमने नए सेना भवन की आधारशिला रख दी है...यह सशस्त्र बलों के उन गुमनाम नायकों का प्रतिनिधित्व करेगा जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है।

 

इस भवन में कुल 6014 कार्यालयों का निर्माण किया जाएगा, जो 1684 अधिकारियों के लिए सैन्य और नागरिक और 4330 उप-कर्मचारियों दोनों के लिए कार्यालय स्थापित करेंगे। वे न्यूनतम 2 लाख घंटे कुशल और अकुशल कार्य उत्पन्न करेंगे और युवाओं के लिए रोजगार उत्पन्न करेंगे। यह प्रस्तावित है कि इसका निर्माण 5 साल में किया जाएगा। इस दौरान राजनाथ के साथ आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News