आतंकवाद और नक्सलवाद की घटनाओं में 80 फीसदी की कमी: राजनाथ

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को दावा किया कि सुरक्षा एजेंसियों की सजगता की बदौलत पिछले साढे चार सालों में आतंकवाद और नक्सलवाद की घटनाओं मे अस्सी फीसदी की कमी आयी है। सिंह ने यहां सशस्त्र सीमा बल के प्रशासनिक भवन एवं आवासीय परिसर के उदघाटन के अवसर पर पत्रकारों से कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कश्मीर घाटी को अस्थिर करने के नापाक इरादे में मुंह की खा रहा है। पाक की ओर से कश्मीर घाटी को अस्थिर करने की कोशिश की जाती है लेकिन सुरक्षा बल ,जम्मू-कश्मीर पुलिस और गुप्तचर विभाग की सजगता से पाक अपने इरादों मे कामयाब नहीं हो पाता है। 

देश की अर्थव्यवस्था को मिली नई ताकत
राजनाथ ने दावा किया कि देश की अर्थव्यवस्था को इस अवधि में नई ताकत मिली है। इसको विश्व स्तर पर भी स्वीकार किया गया है। वर्ष 2014 मे भारत दुनिया के चुनिंदा दस देशों में नौवें स्थान पर था जबकि आज उसकी स्थिति छठे स्थान पर है। उन्होने उम्किमीद जताई वर्ष 2030 तक देश अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया के सर्वोच्च तीन देशों में शामिल हो जायेगा। डालर के मुकाबले घटते रुपए की कीमत पर उन्होंने कहा कि उतार चढाव सामान्य प्राकिया है। सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को विश्व की सबसे बडी योजना है। अभी तक साढ़े सात करोड़ लोगों का उपचार इस योजना के तहत हो चुका है। उन्होने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ को भी चाहिए कि गरीबों को चिन्हित करके इस योजना का लाभ दिलाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News