भारत-नेपाल के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता, नहीं तोड़ सकती इसे कोई ताकत: राजनाथ सिंह
punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 12:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत-नेपाल का रिश्ता 'रोटी-बेटी' का है। दुनिया की कोई भी ताकत इस रिश्ते को तोड़ नहीं सकती। राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड जन संवाद वर्चुअल रैली का संबोधित करते हुए कहा कि भारत और नेपाल के बीच यदि कोई गलतफहमी है, तो हम उसे बातचीत के जरिये सुलझाएंगे।
राजनाथ सिंह ने भारत-नेपाल के बीच चल रहे विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे पड़ोसी देश नेपाल में सड़क को लेकर कुछ गलतफहमियां पैदा हुई हैं। नेपाल के साथ हमारे केवल सामाजिक, भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्ते ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक रिश्ते भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां गोरखा रेजिमेंट ने समय समय पर अपने शौर्य का परिचय दिया है। उस रेजिमेंट का उद्घोष है कि “जय महाकाली आयो री गोरखाली”।
रक्षा मंत्री ने कहा कि महाकाली तो कलकत्ता, कामाख्या और विंध्यांचल में विद्यमान हैं। तो कैसे भारत और नेपाल का रिश्ता टूट सकता है। मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि भारतीयों के मन में कभी भी नेपाल को लेकर किसी भी प्रकार की कटुता पैदा हो ही नहीं सकती है।