राफेल की हैप्पी लैंडिंग पर बोले राजनाथ-सेना के इतिहास में नए युग की शुरुआत, अब दुश्मन करें चिंता

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय वायुसेना में बुधवार को पांच राफेल जेट शामिल हुए। फ्रांस से सोमवार को रवाना हुए पांचों राफेल लड़ाकू विमानों की बुधवार को हरियाणा के अंबाला में सेफ और हैप्पी लैंडिंग हुई। इसी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया राफेल का टचडाउन का वीडियो। राफेल के भारत आने पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है। राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल से वायुसेना की शक्ति में क्रांतिकारी बढ़ोतरी होगी। रक्षा मंत्री अब देश के दुश्मनों को सोचना होगा।

PunjabKesari

सिंह ने कहा कि कहा कि देश की अखंडता के लिए जो खतरा अब उनको चिंता करने की जरूरत है। बता दें कि हरियाणा के अंबाला एयरबेस में बुधवार को राफेल विमान लैंड हुए, जहां उनका वाटर सैल्यूट के साथ ग्रैंड वेलकम किया गया। इस दौरान वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहे। इससे पहले, जब राफेल विमान के पहले बैच ने भारतीय वायुसीमा में प्रवेश किया तो उनकी सुरक्षा में दो SU30 MKI विमान आसमान में पहुंच गए थे। फ्रांस से मिलने वाली राफेल विमानों की ये पहले खेप है। इन विमानों ने मंगलवार को फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये UAE में रुके और बुधवार दोपहर को अंबाला पहुंचे।

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News