रजनीकांत की ''जेलर'' रिलीज, एक हफ्ते के लिए हाउसफुल...जापान से फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने आए क्रेजी फैंन्स

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 01:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) के उत्साही प्रशंसकों ने गुरुवार को पूरे तमिलनाडु में उनकी फिल्म 'जेलर' (jailer) की रिलीज का जश्न मनाया। इस फिल्म में अभिनेता रजनीकांत ने 'टाइगर' के मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभाई है। बताया जाता है कि राज्य भर के सिनेमाघर हफ्ते भर के लिए बुक हो चुके हैं। यहां उत्सव जैसा माहौल नजर आया क्योंकि प्रशंसक पहले दिन के पहले शो के लिए एकत्रित होकर खुशी से झूम रहे थे। सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित इस एक्शन फिल्म के टीज़र को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी जिसे देखते हुए फिल्म से उम्मीदें काफी बढ़ गईं।

 

एक जापानी जोड़ा फिल्म देखने के लिए यहां चेन्नई आया है। जापान में रजनीकांत फैन क्लब के प्रमुख यासुदा हिदेतोशी ने बताया ''हुकुम-टाइगर का हुकुम (टाइगर का आदेश).... 'जेलर' फिल्म देखने के लिए हम जापान से चेन्नई आए हैं।'' हिदेतोशी ने फिल्म का यह संवाद दोहराया ‘‘इंगा नान थान किंगु....।'' उन्होंने कहा कि वह 20 सालों से भी अधिक समय से रजनीकांत की फिल्में देख रहे है जिसकी शुरुआत 'मुथु' से हुई थी।

 

फिल्म वितरक और ‘तमिलनाडु थिएटर ओनर्स एसोसिएशन' के प्रमुख तिरुपुर सुब्रमण्यम ने पहले बताया था ‘‘यह रजनीकांत की फिल्म है, निश्चित रूप से इसे जश्न के साथ शुरू किया जाएगा। उनके प्रशंसकों का उत्साह कम नहीं है। फिल्म पूरे तमिलनाडु में 900 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है और सभी में उत्सव का माहौल है।'' तमिलनाडु में प्रशंसकों ने बड़े बजट की इस फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना भी की। 'जेलर' में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्ना, विनायकन और हास्य कलाकार योगी बाबू भी नजर आए। फिल्म में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News