गुरमेहर को सांसद का खुला खत, कहा- पाकिस्तान के मामले में आप गलत

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2017 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्ली: डीयू विवाद से चर्चा में आई गुरमेहर कौर ने भले ही कैंपेन से खुद को अलग कर लिया हो, लेकिन विवाद पीछा छोडऩे का नाम नहीं ले रहा है। देशभक्ति और देशद्रोह को लेकर जारी सियासी बयानबाजी के बीच राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने गुरमेहर को खुला खत लिखा है। राजीव चंद्रशेखर ने आवाज उठाने और शहीद के परिवार से होने को लेकर गुरमेहर का पूरा सर्मथन तो किया लेकिन पाकिस्तान के मामले पर आईना भी दिखा दिया। 

राष्ट्रभक्ति पर पढ़ाया पाठ
राजीव चंद्रशेखर ने गुरमेहर से कहा कि शांति के पक्ष में आवाज उठाना अच्छी बात है, परंतु ये समझना होगा कि पाकिस्तान की आतंकवाद की नीतियों का नतीजा देश से हजारों परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा पीड़ित सैनिकों के परिवारवाले हैं साथ ही हमारी देश की शांति और सुरक्षा के लिए भी पाकिस्तान खतरा है ऐसे में उसे जिम्मेदार नहीं बताना उचित नहीं है। चंद्रशेखर ने अपने खत में जहां गुरमेहर की राजनीतिक सक्रियता की तारीफ की, वहीं ये भी कहा कि अगर आप राजनीति से जुड़ती हैं तो जरूरी है कि आप देश की संस्कृति और मूल्यों को भी समझते हैं। आपके अन्य लोगों के वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन देश के सम्मान और एकता को लेकर मतभेद कैसे हो सकते हैं? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News