राजधानी एक्सप्रेस बनेगी हाईटेक, बदलेगी सूरत

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 10:59 PM (IST)

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे अब राजधानी एक्सप्रेस को हाईटेक बनाने पर काम कर रहा है। ट्रेन की बोगियों में कई नई सुविधांए यात्रियों को जल्द मिलने लगेगी। रेलवे की योजना ट्रेन की शक्ल सूरत पूरी तरह के साथ बदलने की है। आगे की सलाईडस में जानिए किस तरह की होगी नई राजधानी एक्सप्रैस.... 

बोगियों के अंदर के हिस्से को आकर्षित रंगों के साथ पेंट किया जाएगा। 
PunjabKesariपूरी ट्रेन में रोशनी के लिए एलईडी लाईट्स का प्रयोग किया जाएगा। 
PunjabKesariट्रेन में सीसीटीवी भी लगा होगा। कैमरा दरवाजे और गलियारे के पास लगा होगा। 
PunjabKesariटॉयलेट को आधुनिक बनाया जाएगा
PunjabKesariफास्ट एसी के यात्रियों को कंबल कवर के साथ दिया जाएगा, जाने और आने के वक्त ट्रेन के कंबल का कवर अलग अलग रंग का होगा। 
PunjabKesariरात के अंधेरे में भी यात्री अपने बर्थ को पहचान सके, इसके लिए नाइट इंडीकेटर लगाए जाएंगे। साथ ही फास्ट एसी में अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों की सुविधा भी रहेगी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News