किसान के बेटे का कमाल, तैयार किया बिना ड्राइवर के चलने वाला ट्रैक्टर

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 03:26 PM (IST)

बारां: राजस्थान के बारां जिले के बम्बौरी कलां गांव के एक किसान के बेटे ने रिमोट से ट्रेक्टर चलाकर सबको हैरत में डाल दिया। रिमोट से ट्रेक्टर चलाने वाले युवक योगेश नागर ने बताया कि उसके पिता को ट्रेक्टर चलाते समय पेट में तकलीफ होती थी। जिससे वह काम नहीं कर पाते थे। यह दर्द महसूस कर योगेश ने बिना चालक के ट्रेक्टर चलाने की तरकीब ढूंढ निकालने की ठानी तथा एक ऐसा रिमोट तैयार किया जिससे ट्रेक्टर को बिना चालक के चलाया जा सके। 


ट्रैक्टर तैयार करने में आया 47 हजार रूपए का खर्चा 
योगेश ने बताया कि इस तकनीक को विकसित करने के लिए कुछ उपकरण स्वयं बनाए तथा कुछ उपकरण बाजार से खरीदे। जिस पर 47 हजार रूपए का खर्चा आया। इस रिमोट की सीमा करीब एक से डेढ़ किलोमीटर है। युवक के इस आविष्कार से सभी हैरत में हैं तथा इसकी सफलता के बाद कयी किसान उससे यह तकनीक हासिल करना चाहते हैं। योगेश ट्रेक्टर तक ही अपने को सीमित नहीं रखना चाहता बल्कि भारतीय सेना के लिए भी उपकरण बनाना चाहता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News