Rajasthan: जयपुर में भरभराकर गिरी निर्माणाधीन इमारत, 4-5 लोगों के दबे होने की आशंका

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 10:41 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान के जयपुर में एक निर्माणाधीन इमारत भरभराकर गिर गई। जानकारी के मुताबिक, मलबे में 4-5 लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। राहत और बचाव कार्य जारी है। जवाहर नगर में यह घटना करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके की बिजली सप्लाई रोक दी गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इमारत निर्माणाधीन थी और गुरुवार को इस इमारत क दीवार में दरार आ गई थी, जिस कारण यह पूरी बिल्डिंग गिर गई। वहीं, हादसे के समय इमारत के अंदर कितने लोग से इसका पता लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मौके पर बचाव व राहत कार्य चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाया जा रहा है।

घटना के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हेरिटेज निगम के अधिकारी, आदर्श नगर जोन उपायुक्त युगांतर शर्मा, एक्सईएन सुबोध कुमार, सतर्कता उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं। SDRF ने रेस्क्यू एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है ।एक बाइक और एक्टिवा मलबे में दबी मिली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News