राजस्थान: सीकर जिले में सड़क हादसे में तीन चचेरे भाइयों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे घर

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 05:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि तीनों चचेरे भाई थे। उसके अनुसार लक्ष्मणगढ़ कस्बे में यह हादसा तब हुआ जब एक कार से चार लोग बुधवार देर रात एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे और यह कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई एवं उसमें आग लग गई।

नेछवा थाने के हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल ने बताया कि “ कार में सवार तीन चचेरे भाई जिंदा जल गए और एक अन्य झुलस गया।'' उन्होंने बताया कि झुलस गये व्यक्ति को उपचार के लिए सीकर से जयपुर ले जाने का परामर्श दिया गया है। उनके अनुसार हादसे के वास्तविक कारणों का खुलासा घायल व्यक्ति के बयान दर्ज होने के बाद चल सकेगा।

लाल ने बताया कि चारों लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार से लक्ष्मणगढ़ लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कन्हैया लाल (27), सोनू (18) और मोहित (18) के रूप में की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News