राजस्थानः कोटा में छात्र ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, NEET की कर रहा था तैयारी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 12:38 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 22 वर्षीय युवक ने अपने छात्रावास के कक्ष में कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के राजरूपपुर गांव निवासी रंजीत सिंह (22) के रूप में हुई है। घटना कुहारी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, उसने पिछले साल अगस्त में कोटा के एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था।
इलाके के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शंकरलाल ने कहा कि सिंह के कमरे से बरामद चार-पांच पन्नों के हाथ से लिखे नोट के अनुसार वह परेशान था और अवसाद में था। शंकरलाल ने कहा कि रविवार को सिंह से फोन पर बात करने के दौरान उसके परिवार को उसकी हालत का अंदाजा हो गया था। उन्होंने बताया कि वे उससे मिलने के लिए कोटा आ रहे थे, लेकिन जब तक वे छात्रावास पहुंचे, सिंह ने अपना जीवन समाप्त कर लिया था। पोस्टमॉर्टम के बाद शाम को शव पिता को सौंप दिया गया और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
WPL : कैप्सी के ऑलराउंड प्रदर्शन से दिल्ली ने फाइनल में बनाई जगह, प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर कही ये बात

Recommended News

स्नातकोत्तर, स्नाकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

Noida Crime: युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, झूठी शान के लिए भाईयों ने की थी बहन की गला दबाकर हत्या

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Chambal Sanctuary: वीरपुर के बाद रघुनाथपुर और मानपुर क्षेत्र में प्रशासन ने रास्तों के बीच में खुदवाए गड्ढे