राजस्थान : खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, पिता-पुत्री ने मौके पर तोड़ा दम; खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे थे घर

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 03:48 PM (IST)

राजस्थान : राजस्थान के अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे कार सवार व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि चालक सहित 7 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि हादसा जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किशनगढ़ में बांदरसिंदरी थाना इलाके के पाटन में हुआ। उसने बताया कि कार सवार लोग सीकर के खाटू श्याम मंदिर में पूजा अर्चना कर लौट रहे थे।

PunjabKesari

थानाधिकारी पारूल यादव ने बताया कि हादसे में कार सवार किशनगढ़ के यूआईटी कॉलोनी निवासी रवि सिन्धी (35) और उसकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में रवि की पत्नी पूनम (34), बड़ी बेटी साक्षी (9), उसकी मां पुष्पा (58), अजमेर निवासी मुकेश (38), मुकेश की पत्नी भूमिका (37), उनकी बेटी रवीना (14) और कार चालक जितेन्द्र (32) घायल हो गए। उन्होंने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News