क्या लिखा है लाल डायरी में?, आखिर खुल गया राज...राजेंद्र गुढ़ा ने खुद पढ़कर सुनाईं सारी लाइनें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 12:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में सुर्खियों में आई लाल डायरी के राज से आखिरकार पर्दा उठने लगा है। लाल डायरी में क्या लिखा हुआ है, राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने खुद उसे पढ़कर सुनाया। राजेंद्र गुढ़ा ने  लाल डायरी पढ़कर सुनाई और दिखाई भी। इस डायरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी सौभाग सिंह, पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के चुनाव में लेनदेन की बातचीत का जिक्र है।

PunjabKesari

यहां बता दें कि सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ही अभी आरसीए के अध्यक्ष हैं। बता दें कि पिछले महीने विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर कहा था कि ये स्वीकार करना चाहिए, ये सच्चाई है कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए। उन्होंने कहा था कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ जिस तरह से अत्याचार बढ़े हैं, मणिपुर की चिंता करने की बजाए हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। इसी बयान के बाद गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News